खोरीबाड़ी, 7 अगस्त (नि.सं.)। खोरीबाड़ी ब्लॉक अंतर्गत बतासी स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल के बीएमओएच को एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, छात्र परिषद प्रखंड चेयरमैन अरिजीत देवनाथ, तृणमूल कांग्रेस प्रखंड सचिव परिमल सिन्हा, रानीगंज अंचल -1 अध्यक्ष डीगेन सिंह, अंचल -2 अध्यक्ष शिवानंद पंडित सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
विशेष जानकारी देते हुए तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया बतासी ग्रामीण अस्पताल की जमीन स्थानीय व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है।इसी के मद्देनजर आज उक्त जमीन को कब्जामुक्त करने को लेकर खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल के बीएमओएच को ज्ञापन सौंपा गया।