खोरीबाड़ी,18 फ़रवरी (नि.सं.)। ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हो गई है। मृतक का नाम संजय कांति (40) है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को खोरीबाड़ी के अधिकारी रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे लाइन पार करते समय बालुरघाट-सिलीगुड़ी जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से उक्त रेलकर्मी की मौत हो गयी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक अधिकारी रेलवे स्टेशन पर फुट ब्रिज नहीं होने के कारण इस तरह के घटना घट रही है। लोगों की शिकायत है कि कटिहार डिवीजन के सभी अधिकारियों को फुट ब्रिज की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे जाने के बाद भी मांग अधूरा है। वहीं, घटना के बाद खोरीबाड़ी पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।