खोरीबाड़ी, 29 मई (नि.सं.)। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने 18 मवेशियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान असम के तिनसुकिया निवासी हीरा यादव (21) और बिहार के गाजीपुर का रहने वाला जियाउद्दीन (41) के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने मंगलवार देर रात को चक्करमारी इलाके में नाका चेकिंग कर रही थी। उस समय एक संदिग्ध लॉरी को पकड़ा गया। जब लॉरी की तलाशी ली तो उससे 18 मवेशी बरामद हुआ। जिसके बाद लॉरी चालक से मवेशी से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए। जो चालक नहीं दिखा सका। बाद में खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने लॉरी चालक सहित दो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मवेशी को बिहार से असम के रास्ते बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार लोगों को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
खोरीबाड़ी के बंगाल-बिहार सीमांत से 18 मवेशी सहित दो गिरफ्तार
29
May
May