खोरीबाड़ी,15 जनवरी (नि.सं)। । खोरीबाड़ी प्रखंड के बतासी बलाईझोड़ा स्थित बड़ा काली मंदिर में मकर संक्राति के उपलक्ष्य पर आयोजित पूजा में आज सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है। बिहार – बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे है।
मंदिर कमिटी के सचिव अमल मंडल ने बताया कि स्थानीय अश्विनी कुमार दे ने 1975 में बतासी स्थित बलाईझोड़ा में बड़ा काली मंदिर स्थापित किये थे। उस वक्त प्रतिमा 35 हाथ की थी, परंतु अब 22 हाथ की प्रतिमा निर्माण की जाती है।प्रत्येक वर्ष इस मंदिर में मकर संक्रांति के रात पूजा शुरू होती है। जो दूसरे दिन सुबह से लेकर शाम तक चलती रहती है। हालाकिं इस बार कोरोना के ले मेला का आयोजन नहीं गया है।
उन्होंने बताया कि पूजा आयोजन कमिटी के अध्यक्ष प्रभात मंडल, कोषाध्यक्ष विश्वजीत मंडल सहित कमिटी के अन्य सभी कार्यकर्ता के प्रयास से पूजा का आयोजन किया जाता है।