खोरीबाड़ी, 8 अगस्त (नि.सं.)। खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत पानीटंकी पीपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौरसिंह जोत में अभियान चलाकर ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम हलधन बर्मन (25) है ।
मिली जानकारी अनुसार पानीटंकी पीपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौरसिंह जोत में छापेमारी अभियान चलाया और उक्त युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने युवक के पास से लगभग 500 ग्राम ब्राउन शुगर, नकद एक लाख 38 हजार और एक मोबाइल जब्त किया। खोरीबाड़ी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।