खोरीबाड़ी,9जून (नि.सं)। बालू लदे ट्रैक्टर के पहिए की चपेट में आने से एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गई। यह घटना खोरीबाड़ी स्थित पानीटंकी संलग्न मेची नदी के बाजारू जोत में घटी है। मृतक की पहचान गौरसिंग जोत के निवासी कृष्णा करुआ के रूप में हुई है।
बताया गया है कि आज कृष्णा करुआ मेची नदी में ट्रैक्टर में बालू लोड करने आया था। बालू लोड करने के बाद ट्रैक्टर से जाते समय नाबालिग गिर गया। उस समय ट्रैक्टर के पहिए से कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही खोरीबाड़ी स्थित पानीटंकी चौकी की पुलिस और एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस ने शव को बरामद कर थाने ले गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
