नक्सलबाड़ी,16 दिसंबर (नि.सं.)। नाबालिग और नाबालिगों की सुविधा के लिए खोरीबाड़ी थाने में नए चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर का उद्घाटन किया गया है। आज स्वयंसेवी संस्था सिनी के सहयोग से खोरीबाड़ी थाने में इस नए चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर उद्घाटन किया गया।
इस दौरान दार्जिलिंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष, सीआई नक्सलबाड़ी सुदीप्त सरकार, खोरीबाड़ी के बीडीओ निरंजन बर्मन, खोरीबाड़ी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सफीउल आलम और खोरीबाड़ी थाने के ओसी सुमन कल्याण सरकार उपस्थित थे। साथ ही किसी प्रकार की असुविधा होने पर सिनी के हेल्पलाइन नंबर (1098) पर संपर्क करने का संदेश दिया गया।