खोरीबाड़ी,28 अक्टूबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के वन एवं भूमि अधिकारी किशोरी मोहन सिंह ने गांव के लोगों की अंतिम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए सिलीगुड़ी महकमा परिषद और खोरीबाड़ी पंचायत समिति की संयुक्त पहल में पीडब्ल्यूडी पुल से केशोर्डोबा श्मशान घाट तक पक्की सड़क का शिलान्यास किया।
बताया गया है कि इस सड़क का काम करीब 3 लाख 59 हजार रुपये की लागत से किया जायेगा। इस मौके पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के वन एवं भूमि अधिकारी किशोरी मोहन सिंह, पंचायत समिति के उपाध्यक्ष महेश बर्मन, खोरीबाड़ी ग्राम पंचायत प्रधान परिमल चंद्र सिंह,मोनिका राय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
इस संबंध में किशोर मोहन सिंह ने कहा कि केशोर्डोबा श्मशान घाट तक सड़क नहीं थी। आज महकमा परिषद की पहल पर सडक निर्माण का काम शुरू हुआ है।