खोरीबाड़ी,6 जनवरी (नि.सं.)। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने खोरीबाड़ी के गौरसिंग जोत में छापेमारी कर मादक पदार्थ के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के नाम अभिरुल सुब्बा और प्रज्जल राई हैं। ये दोनों दार्जिलिंग के जोरबांग्लो के निवासी हैं।
गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रविवार देर रात को खोरीबाड़ी के पानीटंकी संलग्न गौरसिंह जोत स्थित एक घर में छापेमारी की।वहीं,पुलिस की आने की भनक मिलते ही मादक व्यवसायी फरार हो गया। पुलिस ने मादक पदार्थ खरीदने आए दो युवकों को पकड़ लिया।
युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 58 ग्राम ब्राउन शुगर और लाखों रुपये बरामद हुए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी जब्त की है। गिरफ्तार लोगों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस ने फरार मादक व्यवसायी की तलाश शुरू कर दी है।