खोरीबाड़ी,3 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद की ओर खोरीबाड़ी के पानीशाली ग्राम पंचायत अंतर्गत जायगीर जोत इलाके में एक नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन, सड़क निर्माण के एक ही दिन में सड़क की पिच उखड़ जाने से स्थानीय लोगों क्षोभ प्रकट किया है। बताया गया है कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद के तत्वावधान में 7 लाख 47 हजार रुपये की लागत से जायगीर जोत से बिहार सीमा तक पिच सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।इस बीच,सड़क निर्माण के एक दिन के भीतर ही पिच उखड़ रही है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क के निर्माण में निम्न गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। भाजपा के खोरीबाड़ी-बुरागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार की तरह ही सिलीगुड़ी महकमा परिषद भ्रष्ट है। यहां कच्ची सड़क थी। यह सड़क पैसे हड़पने के लिए बनाई गई है।
वहीं, घटना की खबर पाकर सिलीगुड़ी महकमा परिषद अधिकारी किशोरी मोहन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग काम की खराब गुणवत्ता की शिकायत कर रहे हैं। महकमा परिषद के इंजीनियर आकर मामले को देखेंगे। उन्होंने कहा कि यहां पैसे की हेराफेरी का कोई मामला नहीं है।