सिलीगुड़ी,20 मार्च (नि.सं.)। 30 लोग तृणमूल छात्र परिषद छोड़ कर छात्र परिषद में शामिल हुए है। गुरुवार को खोरीबाड़ी ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में 30 लोग छात्र परिषद में शामिल हुए। आज राज्य छात्र परिषद के उपाध्यक्ष शिवंकर सरकार के नेतृत्व में योगदान सभा किया गया।
इस अवसर पर राज्य छात्र परिषद के महासचिव मोहम्मद अलाउद्दीन, राज्य छात्र परिषद के सचिव शिनचेन चक्रवर्ती, खोरीबाड़ी ब्लॉक छात्र परिषद के अध्यक्ष तन्मय कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे। शिवंकर सरकार ने कहा कि 30 लोग तृणमूल छात्र परिषद छोड़कर छात्र परिषद में शामिल हुए हैं। निराश होकर वे हमारे साथ आ गये। छात्र परिषद आने वाले दिनों में छात्रों की प्रगति पर काम करेगी।
