खोरीबाड़ी,4 मई (नि.सं.)। खोरीबाड़ी के पानीटंकी चौकी की पुलिस ने 106 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पानीटंकी चौकी की पुलिस ने कल खोरीबाड़ी के नेपाल सीमा के पास पानीटंकी के गौरसिंजोत में दिलीप राय के घर पर अभियान चलाया है।
दिलीप राय मादक पदार्थ के आदान-प्रदान करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 106 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
