खोरीबाड़ी,,6 मार्च (नि.सं.)। खोरीबाड़ी के भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी के गौरसिंह जोत इलाके में मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम भिरखा बहादुर सुनुबार है। वह नेपाल का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने पानीटंकी के गौरसिंह जोत इलाके में अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की। आरोपी नेपाल से मादक पदार्थ बेचने आया था, जब उसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 63 ग्राम मार्फीन सहित एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब लाखों रुपये है। बाद में एसएसबी ने हिरासत में लिये गये आरोपी खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।