सिलीगुड़ी,23 जनवरी (नि.सं.)।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मादक तस्करी के आरोप में बीते कल खोरीबाड़ी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जयंत दास उर्फ बांगरू है। वह खोरीबाड़ी का निवासी बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 10 अगस्त, 2024 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 417 ग्राम हीरोईन के साथ खोरीबाड़ी से जीतू बर्मन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी को रिमांड पर लिया गया। लेकिन पूछताछ के दौरान टीम को कोई खास सफलता नहीं मिली। जिसके बाद आरोपी जीतू बर्मन के मोबाइल फोन एवं सोशल मीडिया चैट खंगाला गया। इस दौरान एनसीबी को जयंत दास का सुराग मिला।
टीम को पता चला कि जयंत दास उर्फ बांगरू मादक कारोबार का मास्टर माइंड है। जिसके बाद बीते कल आरोपी जयंत दस को गिरफ्तार कर लिया गया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। जहां, अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका खारीज करते हुए एक दिन की एनसीबी रिमांड पर रखने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि जयंत दास का अंतरराष्ट्रीय मादक तस्करी गिरोह से संपर्क हो सकता है। वहीं, इस पूरे मामले में और कौन-कौन जुड़ा है? इसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कर रही है।