खोरीबाड़ी,5 जनवरी (नि.सं.)। मादक पदार्थ के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस सक्रिय है। इसी क्रड़ी में ब्राउन शुगर और लाखों रुपये के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम रजनी गिरी(30)और रिया दास (29)हैं। ये दोनों खोरीबाड़ी के गौरसिंग जोत के निवासी है।
बताया गया है कि गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने खोरीबाड़ी भारत-नेपाल सीमा के गौरसिंग जोत में छापेमारी कर 19 ग्राम ब्राउन शुगर और 4 लाख 70 हजार 500 रुपये बरामद किये।
साथ ही इस मामले में दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया। आज दोनों महिलाओं को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।