सिलीगुड़ी,7 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत खाेरीबाड़ी में एक 10 वर्षीय आदिवासी नाबालिगा के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है।
नाबालिग के परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय युवा तृणमूल नेता उज्ज्वल सरकार ने नाबालिगा के साथ दुष्कर्म किया।इस संबंध में परिवार वालों की ओर से खाेरीबाड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दूसरी ओर,नाबालिगा को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।आज अलीपुरद्वार के भाजपा सांसद जॉन बरला नाबालिगा के परिवार से मुलाकात करने अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति करने के लिए यहां नहीं आया हूं। मैं पीड़ित नाबालिगा के परिवार के पास खड़ा होने आया हूं। इसके अलावा उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की।