सिलीगुड़ी, 17 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी खनिक संघ खंभ पूजन के माध्सम से दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू कर दी है। इस वर्ष सिलीगुड़ी खनिक संघ की दुर्गा पूजा 53 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है। “पेले शिक्षा निले जत्नो मेये हबे कन्या रत्न” थीम के माध्यम से सिलीगुड़ी खनिक संघ इस साल दुर्गा पूजा में शहर के लोगों को आकर्षित करने जा रहा है।
आज क्लब के सदस्यों ने क्लब परिसर में खंभ पूजन कर दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू की। इस संबंध में खनिक संघ के सचिव बंटी दत्त ने कहा कि हमारे समाज में आज भी लड़कियों की उपेक्षा की जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस साल की थीम रखी गई है।