सिलीगुड़ी, 27 मार्च (नि.सं.)। फूलबाड़ी इलाके में एक नर्सिंग होम में तोड़फोड़ करने का आरोप कुछ लोगों के खिलाफ उठे है।बुधवार की रात एक मरीज की मौत से फूलबाड़ी स्थित नर्सिंग होम में काफी तनाव का माहौल देखा गया। आक्रोशित मरीज के परिजन नर्सिंग होम तोड़फोड़ की।
मिली जानकारी के अनुसार एक मरीज को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां कल उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद तनाव देखा गया। नर्सिंग होम में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
प्रदर्शनकारियों ने नर्सिंग होम के कई सामानों में तोड़फोड़ की। इधर, घटना की सूचना मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कल रात से नर्सिंग होम में अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। पुलिस तोड़फोड़ की घटना की जांच कर रही है।
