सिलीगुड़ी,21नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 18 नंबर वार्ड अंतर्गत खुदीराम कॉलोनी में अग्निकांड पीड़ितों की हित में विभिन्न मागों को लेकर वाम पार्षदों ने विभिन्न नगर कमिश्नर का दरवाजा खटखटाया है।
ज्ञात हो कि शनिवार शाम को अग्निकांड की घटना में खुदीराम कॉलोनी के करीब 55 घर जल कर राख हो गए थे। घटना वाले दिन पीड़ितों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ी। बाद में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं पीड़ितों क मदद हेतु अपना हाथ बढ़ाया। आज वाम पार्षदों ने नगर कमिश्नर सोनम वांगदी भूटिया से मुलाकात कर अपनी मांगें रखी।
वाम पार्षद नुरुल इस्लाम ने कहा कि आग लगने से इलाके के 50 परिवार के घर जलकर राख हो गया है। रूपये, कपड़े से लेकर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, छात्रों के स्कूल सर्टिफिकेट जैसे तमाम दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। इसलिए मांग की गई है कि पीड़ितों के दस्तावेज शीघ्र तैयार किए जाएं। साथ ही सरकार की आर्थिक सहायता से पीड़ितों को पक्के मकानों का निर्माण कराया जाए।