राजगंज, 11 अगस्त (नि.सं.)। शहीद खुदीराम बसु के आत्म बलिदान दिवस के अवसर पर राजगंज के सामाजिक कार्यकर्ता पातिराम राय ने जरूरतमंदों के लिए सहायता का हाथ बढ़ाया है।
बुधवार राजगंज के पानीकौरी ग्राम पंचायत के जुगुनिडांगा ग्राम में एक समारोह के माध्यम से 80 जरूरतमंद लोगों को एक – एक हजार रुपये के चेक,173 महिलाओं को साड़ी, 60 छात्रों को पढ़ाई की सामग्रियां और पेन और 10 वृद्धों को धोती दिए गए।
इस दौरान पातिराम राय ने कहा कि लंबे समय से शहीद खुदीराम बसु के बलिदान के दिन इलाके के जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहते थे। जो आज पूरा हो गया है।
उन्होंने कहा कि आगे भी वह जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहेंगे। इस अवसर पर राजगंज विधायक खगेश्वर राय, राजगंज पंचायत समिति अध्यक्ष पूर्णिमा राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।