सिलीगुड़ी, 23 दिसंबर (नि.सं.)। उत्तरबंग विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सुरक्षा की मांग में विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के आगमन से ठीक पहले सुरक्षाकर्मियों ने भूमि आंदोलनकारियों को प्रशासनिक भवन के सामने माइक लगाने से रोक दिया था।
उस वक्त सुरक्षा अधिकारी सुदास लामा पर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है। घटना के बाद आंदोलनकारी अभिजीत सान्याल ने माटीगाड़ा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। इसके खिलाफ क्षोभ प्रकट करते हुए आज वे लोग कुलपति को उक्त ज्ञापन सौंपा गया। सुरक्षाकर्मियों की ओर से हिरेन बर्मन ने कहा कि उनके अधिकारी सुदास लामा के साथ दुर्व्यवहार करने का मतलब सभी कर्मियों का अपमान करना है।
इसलिए हमने विश्वविद्यालय के कुलपति से सुरक्षा की मांग की है।वहीं, इस संबंध में उत्तरबंग विश्वविद्यालय के कुलपति ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा किविश्वविद्यालय परिसर में बिना अनुमति के माइक बजाने का कोई नियम नहीं है। सुरक्षाकर्मियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।