अलीपुरद्वार,23 जनवरी (नि.सं.)। आखिरकार अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक में मेचपाड़ा चाय बागान खुल गया। आज सुबह श्रमिक काम पर लौट आये। आपको बता दें कि 9 जनवरी को मेचपाड़ा चाय बागान के प्रबंधन ने बागान को बंद कर दिया था।
इसके बाद मंगलवार को श्रम विभाग ने एक त्रिपक्षीय बैठक की गई। उस बैठक में मेचपाड़ा चाय बागान को खोलने का निर्णय लिया गया और आज सुबह बागान को खोल दिया गया। इधर,बागान खुलने से श्रमिकों के चेहरे में खुशी देखी जा रही है।
मुख्यमंत्री की अलीपुरद्वार दौरे के दौरान अलीपुरद्वार जिले में दो चाय बागान खोले गए। ज्ञात हो कि मदारीहाट ब्लॉक के दलमोड़ चाय बागान कल खोले गए थे। इसके अलावा 20 जनवरी को तीन चाय बागान तोर्षा, कालचीनी और रायमाटांग खोले गए थे।