राजगंज,23 सितंबर(नि.सं.)। डेढ़ साल पहले आये तूफान में आईसीडीएस केंद्र का मकान टूट गया था। तब से राजगंज ब्लॉक के माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत ठाकुरबाड़ी आईसीडीएस केंद्र आज भी खुले आसमान के नीचे चल रहा है। इतना ही नहीं शौचालय व रसोईघर परित्यक्त हालत में पड़ा है।
आईसीडीएस केंद्र की खराब स्थिति पर ग्रामीणों ने क्षोभ प्रकट किया है।
गांव के निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस केंद्र में 38 बच्चे हैं। लेकिन कोई स्थायी कर्मी नहीं है। एक सहायिका ही घर में खाना बनाकर उक्त केंद्र चल रहा है। पिछले साल तूफान में आईसीडीएस केंद्र का मकान टूट गया था। बाहर से देखने पर पता ही नहीं चलता है कि यहां कोई आईसीडीएस केंद्र भी है। बच्चों की बुनियादी शिक्षा बंद है। साथ ही माताएं एवं बच्चे पौष्टिक आहार से भी वंचित है।
छोटे-छोटे बच्चों को इस धूप में भी खुले आसमान के नीचे रहना पड़ता है। उन लोगों ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ।