सिलीगुड़ी, 20 सितंबर (नि.सं.)। दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब ने खूंटी पूजा के माध्यम से दुर्गा पूजा की तैयारी आज से शुरू कर दी है। क्लब इस बार 40 साल में प्रवेश किया है।
उल्लेखनीय है कि दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब हर साल शहरवासियों के लिए एक आकर्षक पूजा मंडप प्रस्तुत करता है। हालांकि, कोरोना की स्थिति को देखते हुए क्लब पिछले साल की तरह इस बार छोटे रूप में पूजा कर रहे है। पूजा कमेटी के सदस्यों ने कहा कि इस बार भी कोरोना नियमों के तहत पूजा का आयोजन किया जायेगा।