सिलीगुड़ी, 10 सितंबर (नि.सं.)। खूंटी पूजा के मध्यम से हैदरपाड़ा स्पोर्टिंग क्लब ने 52वीं दुगोत्सव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार कमेटी “आगोमोनी शहनाई बाजे, साजबे उमा नतुन साजे” थीम पर पूजा का आयोजन करेगी।
सिलीगुड़ी की बिग बजट पूजा में शुमार हैदरपाड़ा स्पोर्टिंग क्लब हर बार आकर्षणीय पूजा पंडाल बनाती है। हालांकि, कोविड प्रोटोकॉल की वजह से पूजा कमिटियों को कई तरह की पाबंदियों का सामना करना पर रहा है। यहां तक की बड़े बजट की पूजा कमिटियों ने पिछले साल से ही अपना बजट कम कर सामान्य रूप से पूजा कर रही है।
इस संबंध में क्लब के सदस्य निमाई पाल ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर हैदरपाड़ा स्पोर्टिंग क्लब 52 वीं पूजा करने जा रही है। इस साल पूजा कमेटी पारंपरिक वाद्य यंत्र शहनाई के थीम पर पूजा पंडाल को सजायेगी। वहीं, उन्होंने कहा कि कोविड के सभी नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को मंडप में प्रवेश करने को अनुमति दी जाएगी।