राजगंज, 26 फरवरी (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी के बेलाकोवा के साहेबबाड़ी गांव के उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी मृणाल राय (19) किडनी की बीमारी से जुझ रहा है। गरीबी के कारण उनका परिवार उसका इलाज नहीं करा पा रहा हैं। मुदीपाड़ा हाईस्कूल के छात्र मृणाल इस साल उच्च माध्यमिक परीक्षा देगा। साहेबबाड़ी गांव के रमेश राय का बेटा मृणाल है। रमेश श्रमिक है। उनका तीन बेटा व पत्नी को लेकर किसी तरह से अपना संसार चलाते है। उनका दो बेटा भी मजदूरी का काम करते है।
रमेश राय ने कहा कि 2013 को पता चला कि मृणाल का किडनी की बीमारी है। इसके बाद मृणाल को विभिन्न अस्पतालों एवं दक्षिण भारत मेें ले जाया गया। लेकिन वह फिर भी स्वस्थ नहीं हुआ।
चिकित्सकों ने डायलाइसिस कराने का सलाह दी है, लेकिन रमेश राय अपने बेटे का इलाज कराने में सक्षम नहीं है, क्योंकि उसके इलाज में काफी रूपये खर्च करने होंगे। इस लिये उन्होंने आवेदन किया है कि अगर कोई इंसान मृणाल के इलाज के लिये सहायता के हाथ बढ़ाये तो उन पर काफी उपकार होगा।