सिलीगुड़ी, 3 अगस्त (नि.सं.)। किडनी की जटिल बीमारी से पीड़ित बेटी को जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। इस लिए असहाय पिता ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर मदद की गुहार लगाई है।
बताया गया है कि 2018 में सिलीगुड़ी के निवासी धनंजय विश्वास की बेटी पियाली विश्वास को बुखार आया था। इसके बाद उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल और बाद में एक नर्सिंग होम में इलाज करवाया गया। इलाज के दौरान पता चला कि उसका यूरिन इंफेक्शन हुआ है। इसके बाद पियाली को किडनी की समस्या हुई। उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे राज्य में ले जाया गया।फिलहाल पियाली दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उसके इलाज के लिए काफी रूपए की जरूरत है। पिता पहले ही सारी जमीन बेचकर अपनी बेटी का इलाज करा चुके हैं। ऐसे में वह रूपए की कमी से जूझ रहे हैं।
इस लिए उन्होंने मदद की गुहार लगाई है।उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं अपनी बेटी के लिए दवा खरीदने में सक्षम नहीं हूं। अगर जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट नहीं की गई तो मैं अपनी बेटी को नहीं बचा पाऊंगा। इसलिए अगर कोई व्यक्ति उसे किडनी दान करे और उसकी आर्थिक मदद करे तो अच्छा होगा। यदि कोई व्यक्ति मदद करना चाहता है तो इस नंबर 89271-52372, 98320-16644। पर संपर्क करें।