सिलीगुड़ी के उत्तर समरनगर के बउ बाजार इलाके से दिल को झकझोर कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां, एक व्यक्ति ने अपने 5 साल के बच्चे और पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फंदे से लटककर आत्महत्या कर की। मृतको के नाम श्यामल राय, पत्नी पिंकी राय और बेटा पिंटू राय बताया गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कर्ज का दबाव सहन न कर पाने के चलते व्यक्ति ने यह कदम उठायी है।
इधर, खबर मिलते ही भक्ति नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस विषय में मृतक पिंकी के पिता ने कहा कि करीब 14 साल पहले श्यामल और पिंकी का विवाह हुआ था। उनका एक बच्चा भी था। उन्होंने कहा कि बेटी और दामाद द्वारा फोन नहीं उठाने के कारण वो उनके घर पहुंचे थे। वहीं, खिड़की से जब उन्होंने घर के अंदर देखा तो उन्होंने पाया कि श्यामल फंदे से झूल रहा है एवं उनकी बेटी और नाती बेड में खून से लतपत अवस्था में पड़े है।उन्होंने कहा कि पहले श्यामल ने पत्नी और बेटे का गाला काटकर उनकी हत्या की। फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस की जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। फिलहाल, भक्तिनगर थाना पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।