फूलबाड़ी,14 मार्च (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के साहूडांगी सलग्न फुलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत के अधिकारपल्ली निवासी मोहम्मद अलीम किडनी की जटिल बीमारी से पीड़ित है। रूपये के अभाव के कारण परिवार इलाज नहीं करा पा रहे है। ऐसे में परिवार वालों ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। मालूम हो कि मोहम्मद अलीम मजदूरी कर संसार चलाते थे। परिवार में बीमार बूढ़ी मां, पत्नी और दो बच्चे है। अलीम तीन महीने पहले अचानक बीमार पड़ गए। इलाज के बाद पता चला कि अलीम की दोनों किडनी खराब है। इलाज के लिए लाखों रुपये की जरूरत है। इलाज के लिए रुपया कैसे जुटाए जाएं, यही सोचते-सोचते परिवार की रातों की नींद उड़ गई है।
अलीम की पत्नी सलमा खातून ने बताया कि करीब तीन माह पहले उनके पति अचानक बीमार पड़ गये। इलाज के बाद पता चला कि उनकी दोनों किडनियां खराब हो गई है। बीमार होने के बाद पति कोई काम नहीं कर पा रहे है। वह किसी तरह दैनिक मजदूरी कर परिवार चला रहे है।
कुछ दिनों तक डायलिसिस कराने के बाद अब रुपये के अभाव में डायलिसिस बंद हो गया है। चिकित्सकों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने को कहा है। जिसके लिए कई लाख रुपये की जरूरत है। सलमा खातून ने अपने पति को ठीक करने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। यदि कोई पीड़ित परिवार की मदद करना चाहते है तो 90649-21541 पर संपर्क करें।