सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। गुलमा टी एस्टेट के मोहरगांव लेबर लाइन इलाका से दार्जिलिंग वन्यजीव डिवीजन के सुकना स्क्वॉड -1 के वनकर्मियों ने किंग कोबरा को बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज उक्त इलाके के एक श्रमिक के घर के पीछे किंग कोबरा देखा गया। जिसके बाद सुकना स्क्वॉड को इसकी खबर दी गई। इसके बाद सुकना स्क्वॉड के वनकर्मियों ने किंग कोबरा बरामद किया। इसके बाद किंग कोबरा को महानंदा वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ दिया गया।