सिलीगुड़ी, 15 जनवरी (नि.सं)।किन्नर(हिजड़े) जिसे आम भाषा में छक्के के नाम से भी जाना जाता है, अक्सर शादी-विवाह और खुशी के मौके पर आपके घर पहुंच जाते है।
वहीं, कई बार यदि इन किन्नरों को उनके मन मुताबिक रूपये न मिलने पर लोगों के साथ बतमीजी व लोगों के बीच उनकी बेइज्जती करते हुए भी देखा जाता है। लेकिन इस बार उनका एक मानवीय चेहरा सामने आय है।
चांदनी नामक एक किन्नर ने मंकर संक्राती के उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी के खालपाड़ा स्थित शनि मंदिर के सामने 60 जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया। इतना ही नहीं, चांदनी ने इन जरूरतमंदों को आर्थिक रूप से भी ममद की है।कई लोगों ने उनकी पहल की प्रशंसा की है।दूसरी ओर, इस ठंड के मौके पर कंबल पाकर लोग काफी खुश है।