सिलीगुड़ी, 6 मई (नि.सं.)। एसओजी और माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर आईपीएल मैचों पर चल रहे सट्टेबाजी का खुलासा किया है। साथ ही किराए के घर में ऑनलाइन जुआ चलाने के आरोप में पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम सुब्रतो साहा (36), कंकन मजूमदार (35),संटू दास (34),दिलीप साह(36),निताई दे (35) है। इन पांच आरोपियों में मास्टर माइंड का नाम निताई दे है। वह मयनागुड़ी का निवासी बताया गया है।
जानकारी मिली है कि निताई दे मयनागुड़ी से कुछ दिन पहले ही माटीगाड़ा के भांगापुल इलाके में एक घर किराए पर लेकर उसके अंदर आईपीएल मैचों पर सट्टा चला रहा था। एक ऐप के जरिए रोज आईपीएल मैच पर जुआ खेला जाता था। निताई दे बड़े आराम से किराए के मकान के अंदर आईपीए की आड़ में ऑनलाइन सट्टा बाजार चला रहा था। गुप्त सूत्रों से खबर पाकर रविवार देर रात को एसओजी और माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने भांगापुल इलाके में एक घर के अंदर संयुक्त अभियान चलाया और ऑनलाइन जुआ चलाने के आरोप में मास्टरमाइंड निताई दे के साथ उसके चार साथी को गिरफ्तार किया।
घटनास्थल से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, 5 एटीएम कार्ड और 11 हजार 600 रुपये नकद भी बरामद किये हैं। आज पांचों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि इस वर्ष एसओजी की आईपीए सट्टे बाजी की पहली सफल रेड है। एसओजी सिलीगुड़ी में इस तरह चल रहे सट्टा बाजार से पर्दा उठाने में जुटी है।