सिलीगुड़ी, 25 नवंबर (नि.सं.)। टोटो या कोई गाड़ी किसी को किराए पर देने से पहले सावधान हो जाएं। वरना कही ऐसा न हो कि किराए पर गाड़ी देना आपकी सबसे बड़ी भूल हो। क्योंकि किराए पर गाड़ी देने के बाद आपको आपकी गाड़ी मिले ही ना और आपको थाने का चक्कर लगाना पड़े। जी हां, सिलगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड अंतर्गत शरतचंद्रपल्ली इलाके में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है। जिससे सुनकर आप भी हौरान हो जायेगे।
जहां पर एक अनजान व्यक्ति को टोटो किराए पर देने के बाद से न तो टोटो और न ही चालक का कुछ पता चल पा रहा है। बल्कि अब टोटो मालिक को थाना का चक्कर काटना पर रहा है। दरअसल सिलगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड अंतर्गत शरतचंद्रपल्ली इलाके के निवासी टोटो चालक विश्वनाथ बर्मन कैंसर बिमारी से ग्रसित है। बिमारी के चलते उन्होंने टोटो चलाना बंद कर दिया है। इसके बाद 17 नंवबर को विश्वनाथ बर्मन के घर पर मोहम्मद सलेमान नामक एक अनजान व्यक्ति आया और कहा कि वह 400 रूपये प्रति दिन के हिसाब से उनका टोटो किराए पर लेकर चलाना चाहता है।
जिसके बाद विश्वनाथ बर्मन ने सिर्फ आधार कार्ड देखकर अनजान व्यक्ति पर विश्वास करके अपनी टोटो किराए पर दे दिया। लेकिन रात10 बजे के बाद भी जब टोटो लेकर व्यक्ति वापस नहीं आया तो विश्वनाथ बर्मन ने टोटो चालक को फोन किया है। लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। बाद में गत 19 नंवबर को विश्वनाथ बर्मन ने भक्ति नगर थाने में टोटो चोरी की एक लिखित शिकायत करवाई। भक्ति नगर थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।