राजगंज, 26 नवंबर (नि.सं.)। किसान आंदोलन की वर्षगांठ पर तृणमूल कांग्रेस ने आंदोलन की सफलता को लेकर राजगंज में एक रैली निकाली है। साथ ही एक पथसभा का आयोजन किया गया है। आज किसान खेतमजदूर तृणमूल कांग्रेस कमिटी डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक कमिटी की ओर से एक रैली निकाली गई। यह रैली बटालियन मोड़ से फूलबाड़ी बाजार तक निकाली गई है।
संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष तथा फूलबाड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान दिलीप राय ने कहा कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर पिछले साल 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू हुआ था। आज आंदोलन का एक साल पूरा हो गया है। दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करते हुए कई किसान शहीद हुए हैं। उन शहीदों की याद करने के अलावा किसानों की जीत की खुशी में यह रैली निकाली गई है।
दूसरी ओर, बंधुनगर के किसान खेत मजदूर तृणमूल कांग्रेस के राजगंज ब्लॉक कमिटी ने भी किसान आंदोलन के शहीदों की याद में और किसानों की जीत की खुशी में एक पथसभा का आयोजन किया है।
इस संबंध में संगठन के राजगंज ब्लॉक कमिटी के अध्यक्ष तथा जलपाईगुड़ी जिला परिषद के को-मेंटर अहिदर रहमान ने कहा कि केंद्र में तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर हुए आंदोलन में करीब 700 किसान शहीद हुए हैं। उन शहीदों को याद में और आंदोलन की जीत की खुशी में उक्त पथसभा का आयोजन किया गया।