धूपगुड़ी, 5 दिसंबर (नि.सं.)। कृषि बिल रद्द करने व दिल्ली में किसानों पर पुलिस बर्बरता के खिलाफ किसानों ने धूपगुड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। आज उन्होंने सीपीआईएम के किसान संगठन ‘सारा भारत कृषक सभा’ के आह्वान पर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करके विरोध प्रदर्शन किया।संगठन के सदस्यों ने सीपीआईएम के पार्टी कार्यालय के सामने से एक रैली निकाली गयी।
यह रैली पूरे शहर की परिक्रमा कर धूपगुड़ी बस स्टैंड पर पहुंची,जहां संगठन के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।धूपगुड़ी की पूर्व माकपा विधायक ममता राय सीटू राज्य के नेता जियाउल आलम, कृषक सभा के नेता प्राण गोपाल भवाल समेत अन्य लोगों ने उक्त रैली का नेतृत्व किया।हालांकि, पथावरोध करने के कुछ देर बाद ही धूपगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और पथावरोध को हटाने की कोशिश की।
पथावरोध को हटाते वक्त प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्कि शुरू हो गयी। जिसके चलते इलाकें मेें तनाव देखा गया। सारा भारत कृषक सभा के जिला कमिटी के सदस्य प्राण गोपाल भावल ने कहा केंद्र सरकार के कृषि बिल को रद्द करने, दिल्ली में किसानों पर पुलिस बर्बरता के खिलाफ व 8 तारीख को भारत बंद के समर्थन में यह पथावरोध किया गया है। अगर कृषि बिल रद्द हुआ तो वे लोग बृहद आंदोलन करेंगे।