सिलीगुड़ी 26 जनवरी (नि.सं.)। 72वें गणतंत्र दिवस के दिन नए कृषि कानून के विरोध में जहां दिल्ली में आज कृषक संगठन ट्रैक्टर रैली निकाली है। वहीं, सिलीगुड़ी में भी एक ट्रैक्टर रैली निकाली गई। कांग्रेस समर्थित श्रमिक संगठन आईएनटीयूसी एवं सीपीआईएम के श्रमिक संगठन सीआईटीयू ने शहर में किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली।
ट्रैक्टर रैली मल्लागुड़ी से शुरू होकर जंक्शन, एयरव्यू मोड़, कोर्ट मोड़ होते हुए वापस सिलीगुड़ी जंक्शन में आकर समाप्त हुई। इस रैली में करीब 30 ट्रैक्टर शामिल थे। ट्रैक्टर रैली में खोड़ीबाड़ी, नक्सलबाड़ी, फांसीदेवा एवं माटीगाड़ा के चाय बागानों के श्रमिकों के साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। आईएनटीयूसी नेता आलोक चक्रवर्ती ने कहा कि आज कृषक संगठन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाले है।
उसी के समर्थन में सिलीगुड़ी में भी ट्रैक्टर रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि कानून को रद्द करना ही होगा।उन्होंने कहा कि नहीं तो यह आंदोलन चलता रहेगा।