राजगंज, 26 अक्टूबर (नि.सं.)। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन किसान आंदोलन के समर्थन में राजगंज में एक साइकिल रैली का आयोजन किया है। आज संगठन की ओर से राजगंज के कालीनगर से बेलाकोवा तक साइकिल रैली निकाली गई। वहीं, इसी की मांग को लेकर मगराडांगी से आमबाड़ी तक साइकिल रैली निकाली गई।
इस संबंध में संगठन के सदस्य वरुण बर्मन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जनविरोधी कृषि कानून को निरस्त करने की मांग में किसान नौ महीने से दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी के समर्थन में आज उक्त साइकिल रैली निकाली गई है।
इसके अलावा भाजपा के मंत्री के बेटे ने वाहन से कुचलकर चार किसानों की हत्या कर दी। उसे जल्द से जल्द कड़ी सजा देने के अलावा केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग में पूरे भारत में साइकिल रैली निकाली जा रही है।