राजगंज, 26 जून (नि.सं.)। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के सात महीने पूरे होने के अवसर पर कांग्रेस की ओर से राजगंज में विरोध दिवस मनाया गया। आज जलपाईगुड़ी जिला आईएनटीयूसी की ओर से राजगंज बाजार में एक रैली निकाली गयी। साथ ही एक पथसभा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान सभी को कोरोना वायरस का टीका लगाने की मांग भी की गई।
इस संबंध में जलपाईगुड़ी जिले के आईएनटीयूसी जिलाध्यक्ष देवव्रत नाग ने कहा कि दिल्ली में 26 नवंबर को केंद्र के कृषि कानून को लेकर आंदोलन शुरू हुआ था। आज उस आंदोलन के सात महीने पूरे हो गये हैं। संयुक्त किसान मोर्चा सहित विभिन्न संगठनों द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में कृषि कानूनों के विरोध में पूरे भारत में विरोध दिवस मनाया जा रहा है।