किशोरी के साथ बलात्कार व हत्या का मुख्य आरोपी का शव बरामद

इस्लामपुर,20 जुलाई (नि.सं.)। चोपड़ा में एक किशोरी के अपहरण के बाद बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है। आरोप है कि उक्त किशोरी के घर से उसे अपहरण के बाद बलात्कार और हत्या की गयी है। वहीं, घटना के 24 घंटों के भीतर किशोरी की हत्या के मुख्य आरोपी का शव रहस्यमय तरीके से उसी जगह से बरामद किया गया है।


दूसरी ओर, इसकी जांच करने के लिये आज इस्लामपुर में भाजपा राज्य उपाध्यक्ष राजू बंद्योपाध्याय, कूचबिहार के सांसद निशीथ प्रामाणिक और बालुरघाट के सांसद सुकांत मजुमदार सहित एक विशेष प्रतिनिधि दल पहुंचे। हालांकि, वे सभी चोपड़ा जाना चाहते थे, लेकिन इस्लामपुर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बताया गया कि यदि वे सभी वहां गये तो अशांति का माहौल उत्पन्न हो सकता है। जिसके बाद पार्टी के तीन सांसद व अन्य नेताओं ने असली दोषियों की गिरफ्तारी और सजा की मांग को लेकर वहीं पर धरना प्रदर्शन किया।

सूत्रों के अनुसार रविवार को चोपड़ा के चतुरागछ इलाके में जिस जगह से उक्त छात्रा का शव बरामद किया गया था, ठीक उसी जगह मुख्य आरोपी फिरोज अली का शव रहस्यमयी तरीके से एक जलाशय बरामद किया गया है। आरोपी सोनापुर ग्राम पंचायत के कालियागछ इलाके का निवासी था। महज 24 घंटे के अंतराल में दो हत्याओं के घटना को लेकर इलाके मे तनाव उत्पन्न हो गया है। इस बीच, फिरोज अली के शव बरामद होने के बाद से इलाके के निवासियों ने घटना के प्रतिवाद में भाजपा के खिलाफ नारे लगाए।


इस दौरान स्थानीय लोगों ने पहले चतुरागछ और बाद में भैसपिटा इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद किया। जिसके बाद परिस्थिति को संभालने के लिए इस्लामपुर थाने की विशाल पुलिस वाहिनी घटनास्थल पहुंची।कूचबिहार के पार्टी के प्रतिनिधियों के सांसद निशीथ प्रामाणिक ने इस्लामपुर पहुंच कर कहा कि जिस तरह से राजनीतिक तौर पर राजबंशियों पर अत्याचार किया जा रहा है, वह निंदनीय है। पुलिस सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग की।

दूसरी ओर, भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष राजू बंद्योपाध्याय ने कहा कि स्थिति का जयजा लेने तीन सांसद आये, लेकिन पुलिस ने कहा कि वे उन्हें सुरक्षा नहीं दे पाएंगे। यदि फिर भी वे वहां जाते हैं, तो परिस्थिति बिगड़ सकती है।जिसके कारण वे नहीं जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस के कोई भी नेता या मंत्री वहां जाते हैं, तो वे लोग भी वहां जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *