खोरीबाड़ी,13 जनवरी (नि.सं.)। ट्यूशन से घर जा रही एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की धमकी की घटना के खिलाफ बंगीय हिंदू महामंच और खोरीबाड़ी नारी सुरक्षा समिति ने विरोध प्रदर्शन किया है।
बताया गया है आज दोषियों को कड़ी सजा और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग में खोरीबाड़ी में एक विरोध रैली निकाली। यह विरोध रैली खोरीबाड़ी के मातृ मंदिर से शुरू हुई और खोरीबाडी बाजार तक गई। बाद में बंगीय हिंदू महामंच और खोरीबाड़ी महिला सुरक्षा समिति के सदस्यों ने खोरीबाड़ी बस स्टैंड के घोषपुकुर-खोरीबाड़ी राजकीय सड़क पर धरना प्रदर्शन किया।
इस संबंध में बंगीय हिंदू महामंच सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष विक्रमादित्य मंडल ने कहा कि इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने आरजी कर मामले में न्याय नहीं मिलने पर प्रशासन के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया।