सिलीगुड़ी,23 जुलाई(नि.सं.)। पड़ोसी एक किशोरी से बात करने के अपराध में एक कॉलेज छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप सिलीगुड़ी के आशीघर चौकी के एक पुलिसकर्मी के खिलाफ उठे है। यह घटना सोमवार दोपहर सिलीगुड़ी के राहुतबाड़ी इलाके के नेताजी कॉलोनी में घटी है। पीड़ित का नाम जीत बारई है। वह सूर्यसेन कॉलेज का छात्र है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर जीत अपनी बहन को स्कूल से लेने जा रहा था। उसी दौरान पड़ोस की एक किशारी आई और उससे बात करने लगी। तभी किशोरी के पिता बाइक पर आए, जिसके पीछे आशीघर चौकी का पुलिसकर्मी बैठा था। आरोप है कि जैसे ही किशोरी अपने पिता से बात कर रही थी। तभी पुलिसकर्मी अचानक नीचे उतरा और जीत को जमीन पर पटक दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने बिना किसी कारण के उसके सिर, छाती और पेट पर लात मारी। पुलिसकर्मी ने मेरी मां को भी धमकाया।
घटना के बाद युवक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की मां पुतुल साहा बारई ने कहा कि पुलिस हमारी रक्षक है। लेकिन उन्होंने मेरे बेटे को सबके सामने इस तरह पीटा है। यह दादागिरी के अलावा और कुछ नहीं है। छात्र के परिवार ने मंगलवार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।