सिलीगुड़ी, 2 नवंबर (नि.सं.)। कहते है जब किस्मत बदलती है,तो लोग 'फर्श से अर्श तक पहुंच जाते है। ऐसा ही किस्सा सिलीगुड़ी में देखने को मिला है। दरअसल सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थाना अंतर्गत खोलाचंद फाफड़ी के रहने वाले विकास राई का किस्मत रातो रात चमक गया है।
150 रुपये का लॉटरी टिकट से विकास आज करोड़पति बन गया। बताया गया है कि पिछले कुछ वर्षों से विकास राई कभी-कभी लॉटरी का टिकट खरिदा करता था। बीती रात भी उसने 150 रुपये का लॉटरी टिकट खरिदा। कुछ देर बाद उसे खबर मिली कि फर्स्ट प्राइज जीतते हुए वह करोड़पति बन गया है। यह खबर सुनते ही विकास राई खुशी से झूम उठा।
इधर, इतनी बड़ी रकम जितने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर विकास आज भक्तिनगर थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। इस विषय में विकास राई ने बताया कि वह खोलाचंद फाफरी इलाके में एक छोटी सी जमीन पर खेती करता है। वहीं, 1 करोड़ रुपये जितने के बाद वो और उसका पूरा परिवार बेहद खुश है।