राजगंज,25 अप्रैल (नि.सं.)। बेलाकोवा पुलिस चौकी ने देशी शराब के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर दिए। आज सुबह राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत इलाके के धोपरहाट जंगल के अंदर सुकती नदी के तट पर बेलाकोवा पुलिस चौकी की ओर से अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से बनाई गई देशी शराब और देशी शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जंगल का फायदा उठाकर उस इलाके में चोरी-छिपे भारी मात्रा में देशी शराब बनाई जा रही थी। इस अभियान के दौरान 4 भट्टियां नष्ट कर दी गईं व 280 लीटर फर्मेंटेड वाश नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा 40 लीटर देशी शराब भी बरामद की गई। जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से 8 एल्युमीनियम के बर्तन और 4 एल्युमीनियम की फनलें जब्त की। हालांकि, आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।साथ ही एक निर्दिष्ट मामला पहले ही दर्ज कर लिया गया है।