घनी आबादी वाले इलाके में लगाए जा रहे हैं मोबाइल टावर, स्थानीय लोगों ने किया विरोध

सिलीगुड़ी,15 मार्च (नि.सं.)। एनजेपी थाना अंतर्गत शांतिपाड़ा इलाके में एक घर में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने उक्त टावर का काम रोकने की मांग में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इलाकावासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शांतिपाड़ा घनी आबादी वाला इलाका है।


टावर लगाने के लिए घर के मालिक ने स्थानीय लोगों से कोई अनुमती नहीं ली है। यदि यह टावर लगा दिया जाता है तो इलाके के लोगों को कई तरह की समस्याएं होंगी। इसे लेकर कई बार ग्राम पंचायत प्रधान के पास जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। इस लिये उन्होंने आज विरोध प्रदर्शन के अलावा एनजेपी थाने में एक ज्ञापन सौंपा है।

दूसरी ओर, जिस घर में उक्त टावर लगाया जा रहा है उस घर के मालिक ने कहा कि मैं सभी से अनुमति लेकर टावर लगाने का काम शुरू किया हूं। इस मामले की जानकारी पहले ही कंपनी को दी जा चुकी है। वे इस मामले पर विचार करेंगे। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन ने समाधान का आश्वासन भी दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *