सिलीगुड़ी,6 फरवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी एसटीएफ की टीम ने कोकीन तस्करी के मास्टरमाइंड को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की टीम ने हरियाणा के गुड़गांव से मास्टरमाइंड गुड लक नामक एक नाइजीरियन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी चाइमेजी म्वाकम्मा, जियाद अब्बास, जीको,एंड्रयू जैसे नाम से भी परिचित है। गुड लक की गिरफ्तारी के बाद पूरे मादक बाजार में हलचल मच गई है।
आपको बता दें कि गत 11 जनवरी को एसटीएफ की टीम ने खालपाड़ा चौकी अंतर्गत इलाके में अभियान चलाकर एक कपड़ा व्यवसाय के घर से 93 ग्राम कोकीन बरामद किया था। इस मामले में कपड़ा व्यवसायी सरताज आलम उर्फ अली भाई को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से पूछताछ के बाद पासान मोक्तान का नाम सामने आया। जिसके बाद पासान मोक्तान को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, पासान से कड़ी पूछताछ करने पर मास्टरमाइंड गुड लक के बारे में एसटीएफ की टीम को पता चला। बताया गया है कि गुड लक हरियाणा से पासान मोक्तान को कोकीन देता था। फिर पासान सिलीगुड़ी के सरताज आलम को कोकीन की डिलीवरी करता था। इसके बाद सरताज आलम छोटे-छोटे पैक्टे में कोकीन बिक्री करता था। मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए एसटीएफ खरीददार बनकर हरियाणा में बैठे गुड लक तक पहुंची और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से तीन फर्जी पासपोर्ट और दो मोबाइल फोन बरामद की गई है। दोनों मोबाइल फोन की प्राथमिक जांच करने पर और भी कई नाम सामने आए है। एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मास्टरमाइंड गुड लक ने करीब 12 वर्ष पहले नाइजीरिया से गैर कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश किया था। इसके बाद हरियाणा से उसने कोकीन का कारोबार शुरू किया।
यह कोकिंग साउथ अफ्रीका से तैयार होकर विभिन्न रास्तों से तस्करी होते हुए भारत पहुंचता था। मास्टरमाइंड गुड लक को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर हरियाणा से सिलीगुड़ी लाने के बाद अदालत में पेश कर 10 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल, एसटीएफ की टीम आगे की जांच कर रही है।