कोलकाता की तरह ही सिलीगुड़ी में भी दुर्गा पूजा कार्निवाल का आयोजन, शहर के बड़े और ऐतिहासिक क्लब होंगे शामिल

सिलीगुड़ी, 17 सितंबर (नि.सं.)। कोलकाता की तरह ही सिलीगुड़ी में भी दुर्गा पूजा कार्निवाल का आयोजन होगा। कार्निवाल में शहर के बड़े और ऐतिहासिक क्लब इस बार शामिल होंगे। कार्निवाल में रंगारंग शोभायात्रा के अलावा बंगाली संस्कृति पर प्रकाश डाला जाएगा।


कार्निवाल 7 अक्टूबर को सिलीगुड़ी में होने जा रहा है। कार्निवल को लेकर प्राथमिक चर्चा पहले ही पूरी हो चुकी है। कार्निवल की अंतिम रूपरेखा कुछ दिनों में तैयार की जाएगी। आज मेयर गौतम देव नगर निगम के अधिकारियों व पुलिस के साथ बैठक की है। इस बैठक में कार्निवाल में क्या होगा और रूट क्या होगा। इस पर चर्चा की गई। मेयर गौतम देव ने बताया कि कार्निवाल में 25 से 30 पूजा करने वाले लोग शामिल होंगी।

कार्निवाल विधान रोड से शुरू होगी। जो हिलकार्ट रोड,सेवक मोड़ से होकर गुजरेगी। जिसके बाद एयरव्यू मेड़ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रविवार को हाशमी चौक से पुलिस के साथ सड़क का निरीक्षण किया जाएगा। क्लबों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। क्लबों से भी बातचीत हो चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *