सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)। रेलवे ठेका कर्मियों के कई मांगों के समर्थन में तृणमूल के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी ने न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे सिग्नल एंड टेलीकॉम ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही संगठन की ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
संगठन के अध्यक्ष रंजीत दास ने कहा कि रेलवे के ठेका कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। काम के लिए आवश्यक सभी उपकरण भी श्रमिकों को ठीक से नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे रेलवे कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।