राजगंज,13 जनवरी (नि.सं.)। कई मांगों के समर्थन में सीपीएम ने राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
सोमवार को सीपीएम राजगंज एरिया कमिटी ने आमबाड़ी बटतला मोड़ से एक रैली के माध्यम से बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के सामने विरोध प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा। इस कार्यक्रम में सीपीएम के जलपाईगुड़ी जिला सचिव कौशिक भट्टाचार्य, राजगंज एरिया कमिटी के सचिव रतन राय, बापी दे, अमल दे और भवानंद राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।