सिलीगुड़ी, 7 मई (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिले के अस्पतालों में पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर बूथ, वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग में एसयूसीआई दार्जिलिंग जिला कमिटी ने दार्जिलिंग जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रलय आचार्य को एक ज्ञापन सौंपा है।
इसके अलावा उन्होंने निःशुल्क आरटी-पीसीआर टेस्ट सहित कई मांगें की। आज उन्होंने सिलीगुड़ी महकमा परिषद में उक्त ज्ञापन सौंपा। जिला कमिटी के सदस्य जय लोध ने कहा कि उन्होंने मौजूदा कोरोना स्थिति में आम लोगों को ध्यान में रखते हुए यह मांग की है।