सिलीगुड़ी,15 जुलाई (नि.सं.)। कई मांगों के समर्थन में सिलीगुड़ी में बीएसएनएल कार्यालय के सामने स्थायी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। आज उन्होंने सिलीगुड़ी के हकीमपाड़ा स्थित बीएसएनएल के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार बीएसएनएल के निजीकरण की तैयारी कर रही है। इसके विरोध में वे लोग आज विरोध प्रदर्शन कर रहे है। सरकार जल्द से जल्द भारत की 5जी सेवा निजी कंपनी को सौंपना चाहती है। पूरे भारत में बीएसएनएल के कर्मचारियों ने इसके खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया है।